बस्ती, मई 16 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में गोंडा से आई बारात में जयमाल के दौरान बारातियों और घरातियों के ड्रोन कैमरे आपस में टकरा जाने से बढ़ा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पैकोलिया गांव में मारपीट में दुल्हन के चचेरे भाई का सिर फट गया। दोनों पक्षों के चार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी इलाज सीएचसी विक्रमजोत में हुआ। मारपीट के बाद बाराती मौके से चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलहनामा करवाकर बुधवार को सुबह विवाह संपन्न कराया। थानाक्षेत्र के पैकोलिया निवासी कौशल निषाद की बेटी की शादी में गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र के बखरौली गांव से बारात आई थी। बारात के स्वागत जलपान के बाद लोग जयमाल में व्यस्त थे। इसी दौरान वर पक्ष और वधू पक्ष के ड्रोन कैमरे फोटोग्राफी करते हुए आपस में टकरा गए। इसको लेकर बढ़े विवाद म...