संवाददाता, जून 1 -- शादी वाली रात ही दुल्हन, दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर फरार हो गई। इसके बाद जो काम पुलिस को करना चाहिए, वो पीड़ित दूल्हे और उसके परिजनों ने किया। लुटेरी दुल्हन के फर्जी फूफा और बुआ का घर तलाशा। घेराबंदी के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। यह स्थिति तब है जब पीड़ित पक्ष पहले दिन से बोल रहा था कि आरोपियों का नाता नगला पदी से है। बिचौलिया और दुल्हन अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आगरा के सीता नगर, एत्मादुद्दौला निवासी कुसुमा देवी के बेटे रिंकू की बिचौलिया ने 1.20 लाख रुपये लेकर चार मई को शादी कराई थी। शादी की रात ही दुल्हन आतिमा दूल्हे और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर फरार हो गई थी। भागने से पहले घर में रखे जेवरात और नकदी ले गई थी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी। भाजपा विधा...