प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- जेठवारा थाना क्षेत्र के सरायनाहरराय गांव में लल्लन उर्फ लल्ला सरोज की बहन मंशा की शादी है। एक दिन पहले हल्दी और मेहंदी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है इसी दौरान गांव का ही सुभाष नशे में पहुंचकर हंगामा करने लगा। उसके बेटे कृष्णा, रवि पिन्टू पुत्र रामलखखन, 3-4 अज्ञात लोग लाठी-डंडा लेकर दरवाजे पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...