देवरिया, मई 24 -- पथरदेवा/बघौचघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पहले से शादी शुदा एक शख्स को दूसरी शादी की योजना बनाना महंगा पड़ गया। शादी की बात का पता चलते ही पत्नी ऐन मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने लोगों के सामने ही सरेआम पति की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान व्यक्ति का संपंर्क गांव की एक युवती से हो गया। उसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। शुक्रवार को आरोपी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ युवती के घर शादी की बात करने पहुंच गया। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई। कुछ ही देर में पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गई। नाराज पत्नी ने ग्रामीणों के सामने ...