फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर। शादियों में जहां एक ओर खुशियों का माहौल होता है, वहीं दूसरी ओर लापरवाही और रफ्तार इन खुशियों को मातम में बदल रही है। पिछले दो दिनों में सड़क हादसों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 48 घंटों के भीतर 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से करीब 80 फीसदी हादसे उन वाहनों से जुड़े थे जो शादी समारोह में जाने या वहां से लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए। रविवार सुबह औग के गोधरौली से शादी समारोह से मासूम बच्चे के साथ लौट रहे बाइक सवार दंपति हों या खजुहा कस्बे में शादी से लौट रहे बाइक सवार एक्सरे टेक्नीशियन प्रशिक्षु हों। इस तरह अलग अलग हादसों में दो दिनों के अंदर करीब 20 लोग शिकार हुए जिनमें 13 की जान चली है। अधिकतर हादसों में कारण तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाना पाया गया। शादी समारोहों में शामिल होने वालों में ...