एटा, जुलाई 30 -- शादी की मना करने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका पर आरोपी ने तमंचा तान दिया। शादी के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर आरोपी ने संचालिका पर हमला कर घायल कर दिया। एकत्रित लोगों ने युवक को पकड़कर पिटाई कर दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जिला कासगंज के गांव नगला मुंडा निवासी रिंकी पुत्री कालीचरन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सहेली सुमन पुत्री राजपाल सिंह कस्बा मिरहची जिन्हेरा रोड पर ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती है। बताया कि कुछ दिनों से भानु प्रताप पुत्र उमेश चन्द्र निवासी मिलावली कोतवाली देहात से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। आरोपी भानु रिश्तेदार भी लगता है। आरोप है कि मंगलवार शाम को आरोपी दुकान पर पहुंचा। शादी करने की बात करने लगा। पीड़िता ने शाद...