पटना, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने भाई तेजस्वी यादव के पक्ष में एक ऐसा बयान दिया है जो मीडिया में सनसनी बनी हुई है। भाई तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने शादी और सुहागरात का राग छेड़ दिया। रोहिणी आचार्या के बयान को बीजेपी और जेडीयू ने लपक लिया है। प्रियंका गांधी के बाद वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पहुंची रोहिणी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया। 2024 में उन्होंने राजद के टिकट पर सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। लालू ने ताकत झोंक दी पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने उन्हें परास्त कर दिया। रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव की घोषित योजनाओं का कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए को इस बार जन...