हाजीपुर, नवम्बर 14 -- किसी पेज पर लीड... महुआ थाना के अलीपुर भदवास गांव का मामला, शादी की साल लगने के साथ ही विवाहिता की हत्या कर शव किया गायब महुआ,एक संवाददाता। जिस दिन शादी की पहली सालगिरह होनी थी। उस दिन विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा मौत की तोहफा दी गई। विवाहिता के मायके वाले ने दहेज में एक सोने की चेन की मांग पूरा नहीं की तो साल लगने के पहली वर्षगांठ पर ही लड़की की हत्या कर शव को गायब कर दिया और घर वाले फरार हो गए। गुरुवार को मृतिका के पिता ने महुआ थाने को आवेदन देकर पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाते हुए पति,ससुर सास,ननद समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है। यह घटना महुआ थाना के भदवास पंचायत अंतर्गत अलीपुर भदवास गांव की है। बिदुपुर थाने के रहीमापुर पेठिया निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपनी ...