नई दिल्ली, अगस्त 8 -- राजस्थान के अजमेर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स की शादी की खुशी 24 घंटे में ही छिन गई। वह नई नवेली पत्नी के साथ दुआ मांगने अजमेर शरीफ पहुंचा था, लेकिन उसे क्या पता था, जिस पत्नी के साथ वह दुआ मांगने आया है, वह लुटेरी दुल्हन निकलेगी, और धोखा देकर फरार हो जाएगी। अब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।क्या है पूरा मामला अजमेर के कमला बावड़ी निवासी प्रमोद कुमार की शादी अधिक उम्र होने के कारण नहीं हो रही थी। इस बीच वह मनीषा नाम की एक महिला के संपर्क में आया। महिला ने प्रमोद की शादी कराने का वादा किया। इसके बाद मनीषा ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली चांदनी नाम की लड़की की तस्वीर दिखाई। प्रमोद ने आगे बताया कि मनीषा ने कहा कि चांदनी गरीब परिवार से है। अगर पसंद है तो वह दोनों की शादी करा सकती है। प्रमो...