लखीसराय, अक्टूबर 10 -- कजरा, एक संवाददाता। स्थानीय पीरी बाजार पुलिस ने लगभग 1 साल बाद शादी की नीयत से भगाई गई एक लड़की को अभयपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है, जिसे थाना लाकर पूछताछ करने के बाद लखीसराय न्यायालय बयान के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि बीते साल थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से एक लड़की को भगाकर ले जाया गया था, जिसमें सच्चिदानंद पासवान के पुत्र गोलू कुमार सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...