मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पूरबसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरबसराय निवासी सुनीता देवी की नाबालिग पुत्री 16 जुलाई की शाम से अपने घर से लापता है। शादी की नीयत से पूरबसराय मस्जिद के समीप का निवासी बासु अपने दोस्तों के सहयोग से नाबालिग को भगा ले गया है। नाबालिग की मां द्वारा पूरबसराय थाना में इस संबंध में बासु व उसके दोस्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। परंतु तीन दिन बाद भी पुलिस नाबालिग को बरामद नहीं कर पाई है। रविवार को बजरंग दल और हिन्दूवादी संगठन के सदस्यों ने पूरबसराय थानाध्यक्ष से मिल कर 2 दिन के अंदर नाबालिग को बरामद करने अन्यथा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया। इधर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...