खगडि़या, दिसम्बर 29 -- बेलदौर, एक संवाददाता। प्रखंड के एक गांव के आवेदिका ने अपने ही गांव के 19 वर्षीय लड़के को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शादी करने की नीयत से 17 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर फरार हो जाने की शिकायत की है। लड़की के द्वारा शादी करने से इंकार किए जाने पर नामजद एवं उसके मां-बाप ने उसके पुत्री के साथ मारपीट की। इसका शोरगुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई एवं उसने अपनी पुत्री को ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया। घटना शनिवार की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजद घटना के समय उसकी पुत्री को जबरन कट्टा के बल पर बाइक पर बिठा कर भाग गया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...