सुपौल, अगस्त 1 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे एक नाबालिग को शादी की नीयत से बाइक पर बैठाकर भगा ले जाने के मामले को लेकर नाबालिग की मां ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में नाबालिग की मां ने थाना क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड एक निवासी आभाष सरदार, भोली देवी, पवन सरदार, आकाश सरदार, गुड़िया देवी और मनीषा कुमारी को नामजद किया था। जिसमें नाबालिग की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री 29 जुलाई की रात साढ़े सात बजे खाना बना रही थी। इसी क्रम में दरवाजे पर बाइक सवार एक युवक ने हॉर्न बजाया। जैसे ही मेरी पुत्री आंगन से दरवाजे पर गई तो बाइक पर सवार दो लड़का मेरी पुत्री को बाइक पर बैठाकर भाग निकला। आरोप है कि हमलोगों जब आरोपी लड़का के घर पूछताछ करने के लिए गए तो वे लोग गाली - गलौज ...