सहरसा, मई 14 -- महिषी एक संवाददाता । जलई ओपी क्षेत्र के जलई गांव निवासिनी एक महिला ने ओपी में आवेदन देकर अपने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी के नियत से अपहरण कर लेने का केस दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार उन्होंने अपने पड़ोसी दिनेश सहनी के पुत्र मोहित कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया है। आवेदिका ने आरोप में यह भी कहा कि इस बात की शिकायत करने उसके घर गया तो उसके साथ आरोपी के माता पिता द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट किया गया। इस सम्बन्ध में जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...