कन्नौज, नवम्बर 14 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पत्नी को एक पति अपनी ससुराल में छोड़ कर कर में बिठा कर साली को शादी करने की मंशा से ले गया। मामले में पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक युवक को अपनी साली मन भा गई, तो उसकी साली से चक्कर चलने लगा। इसके बाद अपने साथियों के साथ ससुराल आया। युवक अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़ कर साली को ले गया। जब परिजनों ने संपर्क किया तब दामाद ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 28 अक्टूबर की दोपहर उसकी 15 साल की बेटी को दामाद शादी करने के उद्देश से ले गया। फर्रुखाबाद जिले के एक गांव निवासी सगा बहनोई रिषभ कार से अपने अन्य सहयोगियों के साथ आया। और बहला फुसला कर उसकी नाबालिग पुत्री को शादी के उद्देश्य से ले गया। उस समय उस...