जहानाबाद, अप्रैल 21 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश से शादी की नीयत से एक नाबालिक लड़की का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में उक्त लड़की के माता- पिता के द्वारा लगातार खोजबीन की गई लेकिन कहीं पर पता नहीं चला है इसके बाद लड़की की मां के द्वारा सदर थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिसमें कहा गया है कि बहला फुसला कर नाबालिग लड़की को अपहरण कर लिया गया है। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा अपहृत लड़की की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...