मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से चाची और उसकी नाबालिग भतीजी को भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को मामले में करजा थाने में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विवाहिता के ससुर ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि बीते 16 जून को उनकी बहू और नाबालिग पोती अहले सुबह तीन बजे टहलने के लिए निकलीं। इसके बाद दोनों घर नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। बताया कि दोनों एक मोबाइल नंबर धारक युवक से बातचीत किया करती थीं। उन्हें आशंका है कि उक्त युवक ही शादी की नीयत से दोनों को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। दोनों अपने साथ करीब तीन लाख रुपये के जेवरात भी ले गई हैं। मामले में करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा ...