मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामले को लेकर अगवा किशोरी के परिजन ने मो. साकिर, मो. महमूद समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छह नवंबर को उक्त आरोपितों ने शादी की नीयत से किशोरी को अगवा कर लिया। घटना को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। एहतियातन किशोरी के घर पर दो चौकीदारों की तैनाती कर दी गई है। थानेदार ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...