दुमका, अगस्त 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। शादी की नीयत से किशोरी को अपहरण करने के आरोपी ने शनिवार को मुफस्सिल थाना में सरेंडर कर दिया है। उसके साथ किशोरी भी थाना पहुंची है। 6 अगस्त से किशोरी लापता थी। युवक सरैयाहाट थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि किशोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली है। किशोरी के पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार मुफस्सिल थाना की पुलिस से लगाई थी। पुलिस ने युवक के परिजनों पर दवाब बनाया। शनिवार की दोपहर युवक ने किशोरी के साथ थाना में सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय मामले को रफा दफा करने में लगी रही। यही कारण है कि देर शाम तक इस मामले में कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका था। दरअसल युवक और किशोरी एक दूसरे को पहले से जानते थे। छह अगस्त को युवक किशोरी को लेकर भाग गया। पिता ने थाने में आवेदन दिया तो पुलि...