दुमका, जुलाई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। शादी की नीयत से किशोरी को अगवा करने के मामले में रुपेश कुमार साह नाम के युवक को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है। यह घटना दुमका शहर के रसिकपुर क्षेत्र की है। आरोपी युवक रसिकपुर चौक का निवासी है और उसने शादी की नीयत से एक किशोरी को अपहरण कर लिया था। इस मामले में किशोरी की मां ने रविवार की देर शाम में युवक के विरुद्ध बेटी को अपहरण करने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल चेकअप के बाद न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया। किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को केन्द्रीय कारा भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...