बांका, मार्च 21 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव से शादी की नीयत से कथित अपहृत नाबालिक लड़की को रजौन पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को नाबालिक लड़की को शादी के नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगते हुए लड़की के पिता ने रजौन थाना में गांव के ही टुनाय हरिजन के पुत्र मिथुन हरिजन आदि को अभियुक्त बनाया था। पुलिस ने उक्त लड़की को रजौन बाजार से बरामद करने के साथ उक्त लड़के मिथुन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...