बेगुसराय, जुलाई 16 -- नावकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अगवा शादी की नीयत से किया गया है। लड़की की मां ने थाने में मामला दर्ज करायी है।आवेदन में बताया कि 15 जुलाई को उसकी पुत्री को अगवा शादी के नीयत से बहला फुसलाकर गांव के ही दो युवकों के द्वारा किया गया है।घटना की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों से किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया। उसके पति बाल बच्चों के भरण पोषण हेतु दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। नामजद के द्वारा मोबाइल के माध्यम से गाली गलौज और धमकी दी जा रही है। कहा गया कि अगर अपहरण का केस तुम थाना में करोगे तो तुमको बर्बाद कर देंगे। उक्त व्यक्ति की धमकी से हम पूरे परिवार दहशत में हैं। वह अपनी पुत्री का काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांड अंकित कर खोजबीन प्रार...