मुंगेर, नवम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव निवासी दिनेश पासवान के पुत्र धीरज कुमार को नाबालिक लड़की की अगवा किए जाने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि लड़की के पिता बरियारपुर थाना क्षेत्र के आशा टोला गांव निवासी निरंजन कुमार ने हवेली खड़गपुर थाने में आवेदन देकर नगर परिषद स्थित रुक्मिणी देवी महिला कॉलेज रजिस्ट्रेशन कराने आई अपनी नाबालिग बेटी की शादी की नियत से अगवा किए जाने के मामले में धीरज कुमार को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...