बागपत, मार्च 4 -- मवीकलां के एक होटल में रविवार रात आयोजित हुए शादी समारोह में दो अधिवक्ताओं ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। जैसे ही दोनों अधिवक्ता खाना खाने लगे, तो उनके बीच विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया। इस दौरान मारपीट भी हुई। दोनों अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार को मवीकलां गांव के एक होटल में शादी समारोह आयोजित हुआ था। जिसमें दिल्ली बॉर एसोसिएशन के दो अधिवक्ता भी शामिल हुए। ये दोनों अधिवक्ता बागपत कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले है। बताया जाता है कि जैसे ही वे दोनों खाना खाने लगे, तो किसी बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। चंद मिनटों में ही उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। शादी समारोह में शामिल लोगों न...