संवाददाता, अक्टूबर 23 -- यूपी के आगरा के सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड निवासी एक युवती को बिहार के भागलपुर से ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोपित तीन मोबाइल नंबर का बदल-बदल कर इस्तेमाल कर रहा है। कभी सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो डालकर युवती को बदनाम कराने की कोशिश कर रहा है, तो कभी व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज रहा है। युवती को धमकी दी जा रही है कि उसने शादी की तो कहीं का नहीं छोड़ेगा। एफआईआर में शिवम निवासी भागलपुर बिहार को आरोपित किया गया है। पीड़िता के भाई ने एफआईआर में कहा है उसकी बहन की शादी दिसंबर में होनी है, लेकिन आरोपित की हरकतों से परिवार मानसिक रूप से परेशान है। वह अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर लगातार गंदे मैसेज भेज रहा है और बहन को घर से उठाने की धमकी दे रहा है। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर उसकी बहन की बदनामी क...