मुजफ्फर नगर, मई 14 -- घर में चल रही बेटी की शादी की तैयारियों के बीच आरोपियों ने वर पक्ष को होने वाली दुल्हन व उसके परिवार के बारे में अनर्गल बातें कहकर गुमराह कर दिया। जिससे बेटी का रिश्ता टूट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव जौली में दबंगई दिखाकर युवती का रिश्ता टूट जाने का मामला प्रकाश आया है। जहां निवासी व्यक्ति ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता कस्बा जानसठ निवासी युवक के साथ तय हुआ था। आगामी 17 मई को बारात आनी थी। शादी समारोह की सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी थी। गत 11 मई को क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू व यूसुफपुर निवासी व्यक्तियों ने जानसठ के वर पक्ष को आपत्तिजनक व भ्रामक बातें वीडियो वायरल करने आदि को कहकर भ्रमित कर दिया, जिससे पीड़ित की पुत्री का रिश्ता टू...