गौरीगंज, जुलाई 5 -- अमेठी। संवाददाता सगाई होने के बाद शादी की तारीख भी तय हो गई। इसके बाद वर पक्ष ने शादी में कार की मांग रख दी। कार देने में असहाय लड़की के पिता ने जब सगाई में खर्च पैसे वापस मांगे तो वर पक्ष ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के गुंगवाछ निवासीी राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर निवासी सुनील गुप्ता पुत्र अनन्ते गुप्ता के साथ तय किया था। 26 मई को सगाई हुई जिसमें उसने लगभग तीन लाख रुपए खर्च किया। 5 मार्च 2026 को तिलक व 11 मार्च 2026 को शादी की तारीख पक्की कर दी गई। तब लड़के के साथ ही उसके पिता व भाइयों ने शादी में बुलेट ...