हापुड़, मई 9 -- शादी की तारीख तय होने से खफा होकर घर छोडक़र गई युवती को पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के सहारे हरियाणा से सकुशल ढंग में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। मर्जी के बिना रिश्ता पक्का करते हुए शादी की तारीख तय करने से सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की युवती बुरी तरह खफा हो गई। जो बारात आने से एक सप्ताह पहले घर से चुपचाप रफूचक्कर हो गई थी। परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई, जिसने मोबाइल की लोकेशन के सहारे हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पहुंचकर युवती को सकुशल ढंग में बरामद कर लिया। जो वहां एक मकान में बच्चों को खिलाने समेत मैट की नौकरी कर रही थी। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद युवती की नाराजगी दूर हो गई, जो स्वेच्छा से उनके साथ घर को रवाना हो गई। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि शादी की तारीख तय होने से नाराज होकर घर से लाप...