महाराजगंज, सितम्बर 1 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की जिद पर अड़ गई। छह वर्षों से प्रेम-प्रसंग की बात कहते हुए कहा कि वह बिना शादी नहीं जाएगी। लोगों के अनुसार युवती और युवक का रिश्ता कई सालों से चल रहा था। परिजनों के समझाने-बुझाने के बावजूद दोनों एक-दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे। यहां तक कि पिछले वर्ष महायज्ञ के अंतिम दिन दीपदान के दौरान युवक इस युवती को अपने घर ले गया था। दोनों के बीच सुलह-समझौते के बाद परिजनों ने मंदिर में विवाह कराने की भी सहमति जताई थी। लेकिन उस समय युवक की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण शादी टल गई थी। युवक के बालिग हो जाने के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवती के अनुसार युवक मुकर गया। इस पर उस...