महाराजगंज, जनवरी 16 -- चिउटहा, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़िया में एक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। बिहार की रील बनाने वाली युवती सोशल मीडिया पर जान-पहचान वाले युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और फिर शादी की बात से मुकर जाने का आरोप लगाया। इसको लेकर भेड़िया पहुंची युवती शादी की जिद पर अड़ गई और खूब हंगामा किया। सिन्दुरिया पुलिस ने युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार प्रांत के चंपारण जिले की निवासिनी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़िया निवासी एक युवक से सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण भी किया। बाद में जब उसने शादी का दबाव ...