मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- पांच साल से रिलेशन में रह रही डिलारी की युवती ने शादी से इंकार किए जाने पर छजलैट थाने पर धरना दिया। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव की युवती ने बताया कि छजलैट थाना क्षेत्र के गांव लदावली निवासी प्रोहित जो मेरे साथ ही कोर्स कर रहा था। बताया कि करीब पांच साल से दोनों रिलेशनशिप में रहे, दोनों ने पहले ही शादी करने का वादा कर लिया था लेकिन अब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया है। युवती ने कई बार युवक से फोन पर बात करनी चाही लेकिन उसने बात नही की, थक हार कर मंगलवार को युवती युवक के घर पर पहुंची लेकिन उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। युवती ने छजलैट थाना पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी, कि प्रेमी युवक अपनी रिश्ते की बहन अन्य लड़की के संपर्क में है, अगर उसकी शादी नहीं हुई तो वह आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराएगी। देर शाम तक पुलिस ने द...