अमरोहा, नवम्बर 9 -- अमरोहा। बैंक्वेट हाल में शादी के बाद परिवार के लोग नई-नवेली दुल्हन के घर आने की खुशी भी नहीं मना सके कि दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दूल्हे की मौत से परिवार में मचे कोहराम के बीच हर किसी की आंख नम हो गई। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी की जा रही है। वहीं शहर निवासी अधिवक्ता की भी हार्ट अटैक से मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शहर के मोहल्ला नौगजा निवासी 42 वर्षीय गुड्डू उर्फ परवेज आलम जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान चलाता था। परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटे बुकसेलर के अलावा एक भाई पप्पू हैं। बड़े भाई असलम समेत मां-बात का पहले ही देहांत हो चुका है। मोहल्ला बड़ा दरबार के रहने वाले बाबू की बेटी सायमा के साथ बुकसेलर का निकाह हुआ था। शनिवार रात मोहल्ला नल नई बस्ती में एक बैंक्वेट हाल ...