औरैया, नवम्बर 20 -- औरैया, संवाददाता। शहर के ठठराई मुहल्ले में मंगलवार को होने वाली बेटी की शादी से पहले घर में चारों ओर खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक बड़ी घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। दुल्हन के चाचा की रविवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जिसके बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। गम की इस घड़ी में परिजन असमंजस में पड़ गए, हालांकि समझाने-बुझाने पर पिता ने सादगी के साथ बेटी की शादी सम्पन्न कराई। ठठराई निवासी रामप्रकाश विश्नोई की बड़ी बेटी सृष्टि की शादी 18 नवंबर को कानपुर निर्धारित थी। शादी की दावत दो दिन पहले रविवार को रखी गई थी। उनके बड़े भाई ओमप्रकाश, जो उसी मकान में रहते हैं, वृंदावन में हलवाई का काम करते हैं। वे रविवार को शादी में शामिल होने के लिए घर पहुंचे थे और दिनभर गेस्ट हाउस में ही रहे। शाम के समय अचानक उनक...