समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- रोसड़ा/खानपुर। रोसड़ा-हथौड़ी मुख्य पथ पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, पूरा इलाका मातमी सन्नाटे में डूब गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल की ओर दौड़े, वहीं मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार से माहौल ऐसा गमगीन हुआ कि हर आने वाला व्यक्ति भी खुद को संभाल नहीं पा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अभिषेक कुमार और शिवम कुमार आपस में चचेरे भाई थे। दोनों अपनी बहन की शादी की खरीदारी के लिए रोसड़ा गये थे। जहां से शादी की सामान कर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुरादपुर निवासी अपने दोस्त नवोनाथ झा को भी साथ ले लिया था। लेकिन किसे पता था कि यह यात्रा तीनों को वापस जीवित नहीं लौटने देगी। मृतक शिवम की बहन की शादी 26 नवंबर को तय थी। घर में तैयारियों की रौनक थी, लेकिन हादस...