मिर्जापुर, अगस्त 11 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने चंदौली जनपद के पीडीयू नगर के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित युवती ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी युवक की रिश्तेदारी उसके घर के बगल में है। युवक का अपने रिश्तेदारी में आना जाना लगा रहता है। आरोपी युवक पांच वर्ष पूर्व शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। अब शादी की बात करने पर टालमटोल कर हा है। युवक को फोन करने पर शादी से इंकार कर रहा है l साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। युवक ने अपनी मोबाइल भी बंद कर दी है l घर वालो को पता चलने पर घर से निकाल रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्त...