भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादियों का सीजन होने के बावजूद इस बार सोने-चांदी के बाजार में वह रौनक नजर नहीं आ रही है, जो हर वर्ष आमतौर पर देखने को मिलती थी। आभूषण की खरीदारी में हल्की तेजी जरूर देखी जा रही है, लेकिन कीमतों के उतार-चढ़ाव ने ग्राहकों को खरीदारी पर सोचने को मजबूर कर दिया है। वहीं, बीते दो दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, लेकिन यदि बीते 10 कारोबारी दिनों की बात करें, तो कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रहा है। सोने की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 99 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो घटकर 93 हजार रुपये के आसपास पहुंच गया था। सर्राफा कारोबारियों का मानना था कि यदि यह गिरावट जारी रही तो कीमतें 88 ह...