हरदोई, जुलाई 26 -- सांडी। एक युवती ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर रिश्तेदार युवक पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने और गर्भपात कराने के बाद शादी से मुकरने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा। एक गांव निवासी युवती ने बताया कि थाना टड़ियावा निवासी बबलू दूर का रिश्तेदार है। तीन साल पहले उसने उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि करीब दो वर्ष पूर्व से पत्नी की तरह साथ में रखता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तब दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। अब शादी की बात करने पर उसने मना कर दिया। इसके बाद उससे दूरी बना ली। इस मामले में एसआई रीमा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...