खटीमा, अक्टूबर 27 -- एक युवक के खुद को एसएसबी का जवान बताकर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व परिजनों से 2 लाख 77 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खटीमा की एक युवती ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि ग्राम दियूरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में षड़यंत्र के तहत उसके माता-पिता से मिलकर उससे विवाह का रिश्ता लेकर आया। आरोपी और उसकी मां तथा छोटी बहन ने बताया कि आरोपी एसएसबी में है और फेसबुक व अपने मोबाइल में अपनी एसएसबी की ड्रेस व डीआईजी से इनाम लेते कूटरचित आदि फोटो दिखाकर विश्वास में ले लिया। यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला का रेप, पुलिस ने बताया नस्लीय हमला; तलाश जारी यह भी पढ़ें- प्रोफेसर ने दो साल तक किया शोध...