नई दिल्ली, जून 5 -- दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने खुद का होने वाला पति बताकर एक महिला के साथ 20 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। शातिर ठग ने पहले मैट्रिमोनियल वेबसाइट फर्जी प्रोफाइल बनाई फिर महिला को अपने जाल में फंसा कर ठग लिया। आरोपी मुंबई के कांदिवली ईस्ट का रहने वाला है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह महाराष्ट्र के होम गार्ड डिपार्टमेंट में नौकरी करता है।कैसे बिछाया ठगी का मायाजाल? एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया, 'पीड़िता ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज की, जिसमें उसने बताया कि एक शख्स ने खुद को विशाल भोसले बताकर उसका भरोसा जीता। उसने अपने झूठे रुतबे का ऐसा रंग जमाया कि खुद को एक बड़े निवेश बैंक का कर्मचारी और मुंबई में वॉटर स्पोर्ट्स...