नई दिल्ली, जून 16 -- ग्वालियर में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से प्रताड़ित होकर उसके घर के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक 75 फीसदी झुलस गया। उसको जयारोग्य अस्पताल की बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ दिया। युवक और युवती पिछले 9 सालों रिलेशनशिप में थे। जब उसने शादी के लिए मना कर दिया तो युवक पूरी तरह टूट गया और उसके बाद उसने युवती के घर के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शहर के माधवगंज थाना इलाके के पटिया वाले बाबा मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के अजय कुशवाहा की मोहल्ले की ही युवती से दोस्ती हुई। दोनों एक दूसरे को करीब से जानने लगे। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसलाब किया। अजय युवती बेइं...