अमरोहा, जुलाई 17 -- शादी समारोह में हुई मुलाकात के बाद प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया। बढ़ती नजदीकियों के बीच प्रेमीयुगल में शारीरिक संबंध बन गए। प्रेमी ने एक बार इच्छा विरुद्ध भी दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाने के साथ आपत्तिजनक हालत में प्रेमिका के फोटो खींच लिए परंतु युवती सब कुछ बर्दाश्त करती रही। अब शादी करने के लिए प्रेमी और उसके परिवार वाले दहेज में 20 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं। फैसले के लिए बैठी पंचायत बेनतीजा रहने पर पीड़िता ने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसकी बहन व दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। साल 2016 में किसान की बेटी की मुलाकात उसकी तहेरी भाभी के जरिए एक रिश्तेदार की शादी में क्षेत्र के ही गांव नीलोखेड़ी में...