भभुआ, नवम्बर 6 -- शादी-विवाह की आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में लग रही भीड़ वैवाहिक कार्यक्रम को ले अभिभावकों, दुकानदारों व महिलाओं की बढ़ी व्यस्तता ग्राफिक्स 80 से 90 हजार में बुक किए जा रहे हैं लॉन 30 से 50 हजार तक में डेकोरेशन के सामान 15 से 30 हजार रुपए में स्टेज सजावट की बुकिंग भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शादी-विवाह का मौसम शुरू होते ही लग्न के बाजार में चहलपहल बढ़ गई है। आमजन खरीदारी व शादी-विवाह की तैयारी में व्यस्त हैं। दुकानदार शादी के मौसम में ग्राहकों को भुनाने में जुटे हैं। ऐसे में सभी की व्यस्तता बढ़ गई है। जिनके घरों में नवंबर-दिसंबर माह में शादी होने की तिथि तय है, वह हलवाई, दूध, पंडित, लग्जरी गाड़ी, बैंड बाजा पार्टी, डीजे, आभूषण, फर्नीचर, सजावट, विवाह मंडप, मैरिज हाल आदि की बुकिंग कर चुके हैं। दुल्हन को सजाने वाली ब्यू...