मोतिहारी, मार्च 13 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। थानाक्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 4 सोहरैया निवासी दुर्योधन पटेल के पुत्र शिव पटेल (18) की मौत मोतिहारी के बंजरिया थानाक्षेत्र के खड़वा पुल के पास मंगलवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में हो गई। पोस्टमार्टम के उपरांत बुधवार को शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं आसपास के लोगों के आंखों से आंसू गिर रहे थे। कौन जानता था कि चचेरे भाई की शादी का कार्ड देने गया लड़का जिंदा वापस नहीं आएगा। मृतक की मां चंद्रमा देवी,पिता,भाई आदि दहाड़े मार कर रोते हुए कह रहे थे कि हमार बाबू कहा चल गईले।अब हमनी के केकरा भरोसे रहम।उक्त पंचायत के मुखिया मुन्ना साह,वार्ड सदस्य आयुष मिश्रा आदि ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई राहुल पटेल की शादी आगामी 23 मार्च को है। रिश्तेदार...