संभल, जुलाई 1 -- यूपी के संभल में सोमवार देर रात शादी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर रिश्तेदार और ग्रामीण आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से हाथापाई और पथराव होने से अफरातफरी मच गई। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मामले में महिला समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये घटना धनारी थाना क्षेत्र का है। गांव दरौली के रहने वाले जसवंत की बेटी की शादी हरदासपुर के रहने वाले अंकित के साथ तय थी। सोमवार को वर पक्ष बारात लेकर वधू पक्ष के द्वार पर पहुंचा। इस दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर कन्या पक्ष के रिश्तेदारों और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसा में बदल गई। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 1...