बक्सर, दिसम्बर 1 -- पेज तीन के लिए ----- जख्मी नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में देर रात हुई घटना, तनाव की स्थिति शादी में भोज खाने के दौरान हुआ था विवाद, गोली मार फरार हुये डीएसपी के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी फोटो संख्या- 11, कैप्सन- रविवार की रात गोली लगने से अस्पताल में भर्ती युवक। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में भोज खाने के दौरान हुए विवाद में हथियारबंद लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। इस घटना के बाद सभी भाग निकले। जख्मी युवक का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। गोली मारे जाने की सूचना पर डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात आरोपितों के यहां छापेमारी की। लेकिन घटना में शामिल कोई भी आरोपित पुलिस के...