अररिया, नवम्बर 23 -- पलासी, एक संवाददाता पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का प्रलोभन देकर शादीशुदा महिला के साथ दो भाई द्वारा यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शनिवार की शाम पीड़िता ने पलासी थाना में दोनों आरोपी भाई सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में मु नाजम, मु अलीम सहित मु हेलाल व मु ऐयूब शामिल हैं। दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व से मु नाजम का मेरे घर आना जाना था। तभी हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी क्रम में शादी का प्रलोभन देकर हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। साथ ही हम दोनों के बीच भीडीओ कॉल पर भी बातें हो रही थी। उसने अश्लील फोटो व वीडीओ बना लिया। इसी फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच मु अलीम भी मेरे घर आने-...