अंबेडकर नगर, मई 1 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाने की पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर उनसे पैसा और सामान लूटने वाले अन्तरप्रांतीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गुरुवार को बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां पशु आश्रय स्थल के पास से गैंग की नकली दुल्हन व नकली रिश्तेदारों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों के कब्जे से 72 हजार रुपए नगदी, एक मोटरसाइकिल, एक मंगलसूत्र, 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक नकली आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने गुरुवार को पुलिस आफिस में पत्रकारों से घटना का खुलासा किया। बताया गया कि हरियाणा प्रांत के रोहतक जनपद के लाखन माजरा निवासी सोनू पुत्र राम भगत की शादी करवाने के लिए मोहनलाल पुत्र सतवीर निवासी कीला जकरगढ़ जुलाना जींद हरियाणा ने 80 हजार र...