रांची, जून 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि नामकुम थाना क्षेत्र के लाली गांव निवासी तीर्थलाल महतो के पुत्र रोहित महतो के खिलाफ अनगड़ा की एक युवती ने यौन शौषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रोहित से उसकी दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिए डेढ़ महीने पहले हुई थी उसने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया और बाद में शादी करने से मुकर गया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, शुक्रवार को उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...