हजारीबाग, फरवरी 26 -- दारू । दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने के मामला सामने आया है। इस मामले मे नाबालिग की मां ने दारू थाना में एक आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर दारु थाना मे पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया। थाना मे दिये गये आवेदन मे लिखा है की हमलोग कुंभ मेला गये थे, लड़की अपने दादा दादी के साथ थी। इसी बीच पुनाई पंचायत के ग्राम लोहडी कला निवासी राहुल यादव पिता मोहन यादव ( उम्र 21 वर्ष) नाबालिग को बहला फुसला कर 22 फ़रवरी की रात्रि को लेकर फरार हो गया। लड़की के फरार होने की जानकारी मिलते ही घर वाले काफी परेशान हो गये और लड़की की खोजबीन करने लगे। इसी बीच 24 फ़रवरी को लड़की अपने घर वापस आ गयी और उसके साथ हुई यौन शोषण की घटना की जानकारी दिया। उसके बाद लड़की की मां उसे लेकर...