मोतिहारी, अक्टूबर 22 -- पताही, निज संवाददाता। पताही प्रखंड के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर विगत तीन वर्षो से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित लड़की ने पचपकड़ी थाना में आवेदन देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर विगत तीन वर्षो से यौन शोषण करने तथा विगत वर्ष जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगया है। साथ ही शादी का दबाव बनाने पर लडके के परिजनों द्वारा उसे और उसके परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर विगत तीन वर्षो से यौन शोषण करता आ रहा था। अब जब हम और हमारे परिवार के लोग शादी का दबाव बना रहे तो वह शादी से इंकार कर रहा तथा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। ज़ब उसके परिजन बात करने गए तो उसके और उसके परिजनों ...